गोरखपुर: हत्या के प्रयास में वांछित और कई संगीन मामलों का आरोपी गिरफ्तार

जनपद में थाना चिलुआताल पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अभियुक्त से मामले के बाबत पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 December 2025, 5:55 PM IST

Gorakhpur: जनपद में थाना चिलुआताल पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 828/25 धारा 109, 115(2), 351(3), 324(4) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त मिथलेश उर्फ मिठाईलाल पुत्र धुरई, निवासी परमेश्वपुर टोला कृतपुरा थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने वादी के नाती पर जानलेवा हमला किया था। आरोप है कि मिथलेश उर्फ मिठाईलाल ने नाबालिग बच्चे को जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना चिलुआताल में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था।

अपराधी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर और चौंकाने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2023 में दर्ज एक मामले में उस पर धारा 302 सहित कई गंभीर आरोप हैं, जबकि 2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य

इस सफलता में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक आशीष सिंह और उपनिरीक्षक ज्ञानचंद्र पटेल सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने चिलुआताल पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 December 2025, 5:55 PM IST