Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 4 साल की मासूम गंभीर ,आरोपियों ने घर पर चढ़कर दी गाली और जान से मारने की धमकी

गोरखपुर,गोला थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव में रविवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन (UP16 AC 1146) से दो युवकों, मोनू मिश्रा और इंद्रेश यादव ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे बच्ची के सिर में गहरी चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 4 साल की मासूम गंभीर ,आरोपियों ने घर पर चढ़कर दी गाली और जान से मारने की धमकी

Gorakhpur: गोरखपुर,गोला थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव में रविवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन (UP16 AC 1146) से दो युवकों, मोनू मिश्रा और इंद्रेश यादव ने 4 वर्षीय मासूम बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे बच्ची के सिर में गहरी चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपियों ने न सिर्फ अपनी गलती छिपाई, बल्कि उल्टे बच्ची के घर पहुंचकर परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुअसर पीड़ित के पिता राधेश्याम यादव ने गोला थाने में दी तहरीर में बताया कि 13 जुलाई की शाम करीब 6 बजे उनकी 4 साल की बेटी गांव की गुमटी से खाने का सामान लेकर लौट रही थी। तभी मोनू मिश्रा और इंद्रेश यादव तेज रफ्तार वाहन से आए और बच्ची को ठोकर मारकर फरार हो गए। बच्ची सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गई। मौके पर मौजूद रंजना देवी ने बच्ची को उठाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उसे सीएचसी गोला ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद आरोपी इंद्रेश यादव ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर दबंगई दिखाई। उसने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की, गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। इस हंगामे से परिवार में डर का माहौल है। राधेश्याम ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125ए, 125बी, 352, और 351/3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ग्रामीणों में आक्रोश, मांगा न्याय

घटना के बाद कौड़ियां गांव में गुस्सा और डर का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि लापरवाह और दबंगई दिखाने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पीड़ित परिवार अपनी मासूम बेटी के लिए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।

पुलिस का आश्वासन

गोला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और दबंगई के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत को उजागर करती है।

Exit mobile version