नोएडा के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, भंगेल एलिवेटेड रोड इस तारीख को खुलेगा

काफी सालों से इंतजार कर रहे लोगों की मुराद अब पूरी होने वाली है। भंगेल एलिवेटेड रोड अगले महीने से शुरू होने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 June 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है और इसे जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आम जनता के लिए खोलने की योजना बनाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस रोड के चालू हो जाने से डीएससी रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। खासकर बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे जामग्रस्त इलाकों में सफर आसान हो सकेगा।

99 प्रतिशत कार्य पूर्ण, फिनिशिंग टच बाकी

लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड का 99 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब केवल अंतिम चरण के फिनिशिंग कार्य जैसे स्ट्रीट लाइटिंग, डिवाइडर पेंटिंग, कॉशन मार्किंग और सड़क की सफाई तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों के जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाने की उम्मीद है।

608 करोड़ की लागत से बना आधुनिक एलिवेटेड रोड

करीब 608 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 के अगाहपुर से शुरू होकर फेज-2 के पास गंदे नाले तक फैला हुआ है। यह सड़क नोएडा के मुख्य ट्रैफिक रूट में से एक है और इसके चालू हो जाने से हर दिन घंटों जाम में फंसे रहने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

जाम से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक होगा सुगम

बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे क्षेत्र अब तक ट्रैफिक जाम से लोग बेहद परेशान है। लेकिन एलिवेटेड रोड खुलने के बाद इन इलाकों में यातायात की स्थिति में व्यापक सुधार आने की उम्मीद है। वाहन चालकों को अब बिना रुकावट, तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम

नोएडा प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड पर सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बरती है। सड़क के हर कर्व यानी मोड़ पर विशेष कवरिंग सेफ्टी शीट लगाई जा रही है ताकि बरसात या तेज रफ्तार में वाहन फिसलने जैसी घटनाओं से बचाव हो सके। इसके अलावा पूरे मार्ग पर अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जा चुकी हैं।

प्रोजेक्ट में तीन साल की देरी, लेकिन अब फिनिशिंग लाइन के करीब

गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड की आधिकारिक डेडलाइन अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्माण में पहले ही करीब तीन साल की देरी हो चुकी है। जून 2025 में उद्घाटन की योजना बनाई गई थी, जो फिनिशिंग कार्य अधूरा रहने की वजह से टाल दी गई। अब यह सड़क जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में पूरी तरह से तैयार मानी जा रही है।

लूप निर्माण अब भी अधूरा

हालांकि मुख्य एलिवेटेड स्ट्रक्चर लगभग तैयार है, लेकिन इससे जुड़े चार लूपों में से एक सेक्टर-49 से सेक्टर-107 तक के लूप का टेंडर अब तक जारी नहीं किया गया है। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि मुख्य सड़क के चालू होने के बाद इन लूपों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

जनता को राहत की उम्मीद

अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो जुलाई के दूसरे सप्ताह तक भंगेल एलिवेटेड रोड आम जनता के लिए खोल दी जाएगी, जिससे नोएडा के हजारों निवासियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी और शहर में यातायात व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हो सकेगी।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 26 June 2025, 1:18 PM IST

Advertisement
Advertisement