

उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र के बिरवा बभनी ग्राम पंचायत के मजरा बभनी में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हो गई
गोंडा: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र के बिरवा बभनी ग्राम पंचायत के मजरा बभनी में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हो गई। विवाद उस समय शुरू हुआ जब कुछ लोग खड़े होकर एक बार डांसर का डांस देख रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पीछे बैठे लोगों ने आगे खड़े दर्शकों से बैठने के लिए कहा। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हो गया दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ मारपीट हुई इससे कई लोग घायल हो गए। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, खड़े दर्शकों से बैठने के लिए कहा, इस पर वहां खड़े लोग भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने डीजे के साउंड सिस्टम, कुर्सी और मेज को हथियार बना लिया। मारपीट के चलते बार डांसर मौके से भाग गई और दर्शक भी वहां से चले गए। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
डीजे उपकरण से कुछ लोगों के सिर में चोट
जानकारी के मुताबिक, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। वहीं डीजे उपकरण से कुछ लोगों के सिर में चोट लगी। वहीं मामले में कहोबा चौकी प्रभारी के मुताबिक, किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक तरहरीर नहीं मिली है। वहीं तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक लोगों को बैठने को कहा गया था जिससे पीछे को लोगों को बार डांस देख सकें। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया।
Maharajganj News: ससुराल आए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
Crime News: मुरादाबाद में कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
Crime News: मुरादाबाद में कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप