Crime News: मुरादाबाद में कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रकाश नगर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जो बीते 10 वर्षों से किराए के मकान में रह रहा था। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 9 May 2025, 6:56 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान शिवम् के रूप में हुई है, जो बीते 10 वर्षों से किराए के मकान में रह रहा था। घटना के वक्त वह घर पर अकेला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, शिवम् का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। सबसे पहले मकान मालिक शुभम जब ऊपर पहुंचे तो यह भयावह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मानसिक रूप से था परेशान

मृतक शिवम् रामलीला और शोभा यात्राओं में झांकियों का काम करता था। करीब सात महीने पहले उसका विवाह खुशबू नाम की युवती से हुआ था, जो बीते एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, शिवम् इन दिनों मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगा। शिवम् अपने पीछे मां, पत्नी और भाई को रोता-बिलखता छोड़ गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

आत्महत्या की असल वजह की जांच

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह सामने आ सके।

Location : 

Published :