Lakhimpur Kheri News: आज गोला और मैलानी रेलवे स्टेशन का हुआ वर्चुअली उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया ये शुभ कार्य

लखीमपुरी खीरी जनपद में आज गोला और मैलानी रेलवे स्टेशनों का उद्घायन हुआ। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 May 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखीमपुर खीरी, गोला और मैलानी रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकसित कराया गया। वहीं, मैलानी और गोला का काम पूरा हो गया है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों रेलवे स्टेशनों का बृहस्पतिवार को वर्चुअली उद्घाटन किया है।

ऐसे किया गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक अमृत स्टेशन योजना के तहत गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन का 6.65 करोड़ में पुनर्विकसित कराया गया। जिसमें 900 वर्ग मीटर में फसाड, 156 वर्ग मीटर में पोर्च एरिया, 600 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया गया है।

निरीक्षक मैलानी मनोज कुमार का बयान
बता दें कि निरीक्षक मैलानी मनोज कुमार ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टेशन का उद्घाटन किया है।
इस मौके पर मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आरके सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम रोहित त्रिपाठी मौजूद रहे।

18 करोड़ रुपए में हुआ मैलानी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित
वहीं, मैलानी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित 18 करोड़ से कराया गया। मैलानी में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉडर्न टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
उच्चीकृत प्लेटफॉर्म, यात्री शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले, पोर्च पार्क का निर्माण किया गया है।

पीएम मोदी ने 19 स्टेशनों में का किया उद्घाटन
मैलानी स्टेशन एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। यहां से दुधवा नेशनल पार्क जाने को मीटर गेज की ट्रेन जाती है। इसमें एक विशेष रूप से डिजाइन किया हुआ टूरिस्ट कोच लगाया जाता है। अमृत भारत स्टेशनों के तहत मैलानी, गोला सहित 19 स्टेशनों में का उद्घाटन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। जिसमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी, हाथरस सिटी, सुरेमनपुर, बिजनौर, सहारनपुर, फतेहाबाद, गोवर्धन, इदगाह आगरा जंक्शन, पोखरायां, गोविंदपुरी और करछना शामिल हैं।

मैलानी जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलेगी एक ट्रेन
मैलानी से नई दिल्ली के लिए एक ट्रेन संचालन की उम्मीद जगी है। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र में 23 मई से ट्रेन संचालन की बात कही गई। दिल्ली के लिए ट्रेन संचालन होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जिले में भले ही बड़ी लाइन है, लेकिन अभी तक दिल्ली के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है।

इसकी वजह से जिले के लोगों के लिए दिल्ली जाना मुश्किल होता है। लोग बरेली से ट्रेन पकड़ते या फिर बस से जाते हैं। लंबे समय से दिल्ली के लिए ट्रेन संचालन की मांग उठती आ रही, लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। अब रेलवे बोर्ड ने अब 23 मई से 13 जुलाई तक एक विशेष ट्रेन के संचालन का पत्र जारी किया है। यह ट्रेन 16 चक्कर लगाएगी।

Location : 

Published :