

कुछ महीनों पहले युवती ने अपने नए दोस्त सरफराज नामक युवक से दोस्ती कर ली। सरफराज भी उसी अस्पताल में काम करता था, जहां युवती नर्स के पद पर कार्यरत थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
गाजियाबाद: एक 24 वर्षीय युवक ने अपने जीवन का अंत कर लिया है। यह मामला थाना लोनी क्षेत्र के बंथरा का है, जहां पवन नामक युवक ने पहले वीडियो बनाकर अपनी आखिरी बातों को रिकॉर्ड किया और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना के पीछे का कारण उसकी गर्लफ्रेंड और उसके नए दोस्त का उसकी जिंदगी में खलल डालना बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पवन का दिल्ली निवासी एक युवती के साथ करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। हालांकि, कुछ महीनों पहले युवती ने अपने नए दोस्त सरफराज नामक युवक से दोस्ती कर ली। सरफराज भी उसी अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता था, जहां युवती नर्स के पद पर कार्यरत थी।
प्रेमिका का नया दोस्त दे रहा था धमकी
आरोप है कि जब भी पवन अपनी प्रेमिका से बात करता। तब सरफराज धमकी देता कि वह उसे किसी भी तरह फंसाकर जेल भेज देगा। उसने पवन को संगीन आरोपों में फंसाने की धमकी भी दी। इन धमकियों और ब्लैकमेलिंग से आहत होकर पवन ने अपनी जान लेने का फैसला किया।
रात 11:30 बजे किया सुसाइड
27 मई की रात को लगभग 11:30 बजे पवन ने अपने घर पर फांसी लगा ली। उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने अपनी स्थिति और मनोदशा का ब्योरा दिया। साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उसने अपने जीवन के अंत का कारण बताया।
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
पुलिस को पवन के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। तहरीर में बताया गया कि आत्महत्या से पहले भी सरफराज ने पवन को धमकियां दी थी। परिवार के सदस्यों ने तुरंत ही पवन को पास के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सरफराज को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। साथ में पीड़ित को इंसाफ मिलेगा। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।