Ghazipur News: काशीदास पूजन के दौरान टेंट में उतरा करंट, सिपाही समेत चार की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर

यूपी के गाजीपुर जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां काशीदास की पूजा में टेंट में करंट उतरने से सिपाही समेत चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 May 2025, 11:18 AM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजन मंडप में टेंट लगाने के लिए खड़े किए जा रहे बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेंशन तार से छू गया, जिससे तेज करंट दौड़ गया और सात लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हृदयविदारक घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मऊ जिले के फातिमा अस्पताल भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव के रूप में हुई है। वहीं, अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और वर्तमान में अंबेडकर नगर जनपद में सेवा दे रहे थे। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है, जब गांव के लोग काशीदास बाबा की पूजा के आयोजन की तैयारी में जुटे थे। आयोजन सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था और इसके लिए मंडप तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बांस काटकर ला रहे थे और मंडप का ढांचा खड़ा कर रहे थे। अचानक एक बांस का ऊपरी सिरा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे बांस में करंट फैल गया।

करंट की चपेट में आने से मची चीख-पुकार

जैसे ही पहला व्यक्ति करंट की चपेट में आया, उसे बचाने की कोशिश में अन्य लोग भी झुलस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मरदह थाने की पुलिस, कासिमाबाद के सीओ और एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और लेखपाल को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

अस्पताल में लगा परिजनों का जमावड़ा

हादसे के बाद अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा लग गया। मातमी माहौल में महिलाएं बिलखती रहीं और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष भी देखने को मिला। लोगों ने मांग की कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का वातावरण बना हुआ है।

Location : 

Published :