एनसीआर में 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश एनकाउंटर में दबोचा, गाजियाबाद पुलिस ने मारी गोली

गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम में देर रात एक शातिर लुटेरे यामीन को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। दिल्ली निवासी 29 वर्षीय यामीन ने स्वीकार किया कि पिछले एक साल में वह दिल्ली‑एनसीआर में करीब 100 लूट‑डकैतियों में शामिल रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 September 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

Ghaziabad: इंदिरापुरम पुलिस ने देर रात एक शातिर लुटेरे यामीन को पैर में गोली लगाकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और पुलिस के अनुसार वह दिल्ली‑एनसीआर में चेन स्नैचिंग, मोबाइल लूट और वाहन चोरी का मास्टरमाइंड है। घायल हालत में आरोपित ने पूछताछ में कबूल किया है कि पिछले एक साल में वह दिल्ली, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद में लगभग 100 घटनाओं में शामिल रहा है और उसका हफ्ते में कम से कम दो चेन स्नैचिंग का टारगेट रहता था।

कैसे हुई मुठभेड़

एसीपी (इंदिरापुरम) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात वसुंधरा सेक्टर‑2 के तिराहे पर पुलिस टीम संदिग्ध बाइक सवार की चेकिंग कर रही थी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा। पीछा करते हुए आरोपी ने बंदूक दिखाकर पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायर किए जिनमें से एक गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया। मौके से एक चेन, चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ है।

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के मुखिया पर बड़ा एक्शन, जानें किस जेल में बंद है मौलाना तौकीर रजा

चेन के साथ कान के कुंडल झपट लेता था

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम यामीन पुत्र मोबीन (उर्फ मोमीन) निवासी जनता मजदूर कालोनी थाना वेलकम दिल्ली बताया। बताया गया है कि 29 वर्षीय यामीन आठवीं तक पढ़ा‑लिखा है और उसके दो से तीन साथियों का गैंग सक्रिय है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अक्सर एक हाथ से बाइक चला कर दूसरे हाथ से महिलाओं की चेन के साथ कान के कुंडल झपट लेता था। चोरी के बाद वह मोबाइल और जेवर सस्ते दामों पर दिल्ली में बेच देता था। पुलिस के मुताबिक यामीन प्रहलादगढ़ी, इंदिरापुरम और साहिबाबाद क्षेत्रों में कई चेन स्नैचिंग की वारदातों में संलिप्त रहा है।

एक हैरान कर देने वाला खुलासा

इंस्पेक्शन के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी कई बार चोरी की चेनें पिघला कर सोने की टिक्कियों में बदलवा देता था। पुलिस अब उसके साथियों और जिस‑जिन जगहों पर वह माल बेचा करता था, उनके नेटवर्क की तहकीकात कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

औरैया फिर गोलियों की आवाज से गूंजा, आतंक मचाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा

अस्पताल में चल रहा बदमाश का इलाज

घायल आरोपी का इलाज पूर्ण सुरक्षा के बीच अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम पर दें और सड़कों पर अकेले सुनहरी जेवर पहनकर निकलने से बचें।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 28 September 2025, 10:33 AM IST