

सोनभद्र में चोपन पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 किलो 790 ग्राम गांजा और दो KTM बाइक बरामद हुईं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: जिले की चोपन पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बीती देर रात को की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा, दो महंगी KTM ड्यूक मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
यह गिरफ्तारी बीती रात करीब 11 बजे वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर वैष्णो मंदिर डाला के पास से की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक गांजा की बड़ी खेप लेकर बाइक से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया और आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राव (उम्र 27 वर्ष, निवासी सिरसिया, थाना करमा, सोनभद्र), आशु उर्फ राहुल कुमार (उम्र 22 वर्ष, निवासी फत्तेपुर, थाना चकिया, चंदौली) और सनी देवल यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी सिरसिया, थाना करमा, सोनभद्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 20.790 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा, आरोपियों के पास से दो KTM ड्यूक बाइक बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 7.60 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों बाइक का इस्तेमाल गांजा की तस्करी के लिए किया जा रहा था।
चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई और यह सफलता नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही, गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है।