

सोनभद्र जनपद में पुलिस ने बोलेरो से 11.3 किलो गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गए।
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
Sonbhadra: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से 11.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की शुरुआत 2 जुलाई को हुई, जब अनपरा थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुबरी पहाड़ी से एक सफेद बोलेरो (नंबर: UP 64 AN 4546) में सवार तीन व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर दुरासिनी माता मंदिर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर, ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही बोलेरो में सवार तीनों में से दो लोग मौके से भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो ओबरा थाना क्षेत्र के नदहरी गांव का रहने वाला है। पूछताछ में सुरेंद्र ने खुलासा किया कि फरार दो साथी विजय कुमार उर्फ ललई (सिधार, थाना मोरवा, सोनभद्र) और राजकुमार जायसवाल (मोरवा थाना क्षेत्र, मध्य प्रदेश) के साथ मिलकर वह लंबे समय से गांजा तस्करी का धंधा कर रहा था।
अनपरा पुलिस ने गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया
तीनों मिलकर गांजा की खरीद-बिक्री करते थे और उससे मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लेते थे।
पुलिस ने बोलेरो की तलाशी के दौरान उसमें छुपाकर रखा गया 11 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया। यह गांजा प्लास्टिक की बोरियों में पैक था और गाड़ी की पिछली सीट के नीचे और डिक्की में छुपाया गया था। मौके से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
अनपरा पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/20, 27A, 29, 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बोलेरो गाड़ी को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस बार एक बड़ी खेप को पकड़ा है। अब नजर फरार तस्करों की गिरफ्तारी पर है, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।