स्पा सेंटर की आड़ में बेचा जा रहा था लड़कियों का जिस्म, सोशल मीडिया से होते थे ग्राहक बुक, वाराणसी में बड़ा खुलासा

स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों के जिस्म का सौदा वाराणसी में हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया। लड़कियों का सौदा करने आए एक ग्राहक को भी पुलिस ने पकड़ा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 July 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के नेतृत्व में कैंट पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित "प्रीतम कॉम्प्लेक्स" के बेसमेंट में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान तीन युवतियों, एक ग्राहक और स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने किया। पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह स्पा सेंटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को बुलाता था। ग्राहकों को एक आईडी दी जाती थी, जिससे लॉग इन करने के बाद ही उन्हें सेंटर में प्रवेश की अनुमति मिलती थी।

फरार आरोपी की तलाश तेज

गिरफ्तार युवतियों ने बताया कि वे सभी वरुणा जोन की रहने वाली हैं। पकड़े गए ग्राहक की पहचान गौरा कला निवासी आजाद के रूप में हुई है, जबकि संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पंकज चौबे पूर्व में भी लंका थाना क्षेत्र में इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है। पुलिस को उसकी व्हाट्सएप चैट से कई संदिग्ध नंबर भी मिले हैं। फिलहाल उसका साथी और इस स्पा का कथित साझेदार मनीष दीक्षित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इन इलाकों में बंद किए कई स्पा सेंटर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी के कई इलाकों लालपुर-पांडेयपुर, भेलूपुर, अस्सी, सिगरा, महमूरगंज और चितईपुर में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। कई अपार्टमेंटों को भी इस तरह के कार्यों के अड्डा बनाए जाने की सूचना है।

अभी तक 150 से अधिक अवैध स्पा सेंटर बंद

पूर्व पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के कार्यकाल में स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 150 से अधिक अवैध स्पा सेंटरों को बंद किया गया था। अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर ऐसे स्पा सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में चल रहे सभी अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। उन्हें पूरी तरह बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 19 July 2025, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement