रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारों के युगपुरुष थे।

सम्मानित करते लोग
Balrampur: बलरामपुर के रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद, शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।"
बलरामपुर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती; अटल भवन में पुष्पांजलि का आयोजन
पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा, अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार से जुड़ी अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा, अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी, संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा, अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
Balrampur News: बलरामपुर में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंक कर की नारेबाजी
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।