

खुर्रमपुर वन क्षेत्र में सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खुर्रमपुर जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
महराजगंज: खुर्रमपुर वन क्षेत्र में सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये तीनों संदिग्ध खतरनाक हथियारों के साथ जंगल में संदिग्ध हालात में घूम रहे थे। टीम ने घेराबंदी कर इन्हें मौके पर दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और वन विभाग की सतर्कता की सराहना हो रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. इरफान उर्फ पप्पू, पिता – गोठ हई
2. महमूद हसन, पिता – रसीदउल्लाह
3. अहमद हुसैन, पिता – इब्राहिम
निवासी: नयनसर, टोला-हरसहायपुर, थाना बृजमनगंज
इन तीनों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वे किसी बड़ी आपराधिक साजिश की तरफ इशारा करते हैं। आरोपियों के पास से दो बड़े लोहे के चाकू और एक गढ़ासा (कुल्हाड़ी) बरामद किया गया है। इन हथियारों का इस्तेमाल आमतौर पर शिकार, हमला या हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में होता है।
बरामद घातक हथियार
2 बड़े लोहे के चाकू
1 गढ़ासा (कुल्हाड़ी)
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह गैंग किसी बड़ी अवैध गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान आरोपी अपनी मंशा को लेकर गोलमोल जवाब देते रहे, जिससे संदेह और गहरा गया है। अब पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
फतेहपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 49 उपनिरीक्षकों और दर्जनों निरीक्षकों का हुआ तबादला
वन विभाग ने दिखाई तत्परता
वन विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए जिस तरह से मौके पर घेराबंदी की और बिना कोई नुकसान के आरोपियों को गिरफ्तार किया, वह बेहद सराहनीय है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामला थाने को सौंपा गया
आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु थाना बृजमनगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी आपराधिक गिरोह या शिकार माफिया से है।
बाराबंकी वासियों की किसने उड़ाई नींद, सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा; आने वाली है बड़ी आफत!