

बुलंदशहर में एक दूध प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। इस छापे के दौरान एक बड़ी चीज सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दूध प्लांट पर मारा छापा
बुलंदशहर: जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदगढ़ी गांव में स्थित एक दूध प्रोसेसिंग प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने किया। जिसमें उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद था। कार्रवाई के दौरान प्लांट में मौजूद दूध, घी और रिफाइंड तेल के सैंपल लिए गए। जिन्हें अब जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। छापेमारी के समय टीम ने प्लांट की साफ-सफाई, स्टोरेज और उत्पादन प्रक्रिया की भी बारीकी से जांच की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिस दूध प्लांट पर यह छापा मारा गया। वह कथित तौर पर एक स्थानीय भाजपा नेता के पिता का है। इस वजह से मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक जुड़ाव की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की गई है।
अब रिपोर्ट का इंतजार
टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से आवश्यक दस्तावेज भी मांगे और प्लांट की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। हालांकि, शुरुआती तौर पर कोई गंभीर अनियमितता सामने नहीं आई है, लेकिन दूध और अन्य खाद्य उत्पादों के लिए लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही असली तस्वीर सामने आएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि सैदगढ़ी गांव में एक डेयरी प्लांट पर औचक निरीक्षण के तहत छापा मारा गया है। जांच के दौरान लिए गए सैंपलों को लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
अब आगे क्या एक्शन होगा?
इस कार्रवाई में पुलिस बल भी तैनात रहा। जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रही और छापेमारी प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए। स्थानीय लोगों में इस छापे को लेकर चर्चा का माहौल है, खासकर इस बात को लेकर कि प्लांट किसी राजनीतिक परिवार से जुड़ा है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
अब सभी की नजरें खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर रिपोर्ट में किसी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता में कमी सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर प्रशासन और पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया रिपोर्ट आने के बाद ही अपेक्षित है।