

फिरोजाबाद में बसपा नेता विनोद कुशवाहा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
फिरोजाबाद: जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार को बसपा नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को 5 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। सगे भाइयों ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों की पहचान रितिक (19) पुत्र रमेश, मुकुल (20) पुत्र सुभाष और उसका नाबालिग भाई (16), पंकज (20) पुत्र केशव देव और उसके सगे भाई अंकित (22) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू और तमंचे बरामद किए हैं। सभी मोहम्मदाबाद गांव के ही हैं।
टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को दिनदहाड़े हुए बसपा नेता विनोद कुशवाहा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया मृतक विनोद कुशवाहा के पुत्र प्रिंस द्वारा सात लोगों के नाम से हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थाना टूंडला पुलिस और एसओजी टीम ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार भोर को एक वाटर पार्क के खंडहर में छिपे बैठे आरोपियों की घेराबंदी की गई। पुलिस ने रितिक, पंकज, सचिन, मुकुल को गिरफ्तार किया।
वहीं, एक अन्य आरोपी अंकित ने पुलिस से बचने के लिए भगाने का प्रयास करते हुए उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में अंकित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल दो चाकू, दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 9 साल पहले गांव में सुभाष कुशवाहा की हत्या हुई थी, जिसमें विनोद कुशवाहा और उसके नाबालिग बेटे को आरोपी माना गया था। सुभाष कुशवाहा की हत्या के बदले के लिए ही सुभाष कुशवाहा के पुत्र पंकज द्वारा आरोपी विनोद कुशवाहा की हत्या की साजिश रची गई थी।