

यूपी के बिजनौर में सोमवार शाम को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बदमाशों ने एक युवक की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजनौर में युवक की गोला मारकर हत्या
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सोमवार शाम को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गए किसान को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। सरेशाम किसान को गोली मारकर हुई हत्या की खबर से ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
मामला कोतवाली शहर के गांव अगरा पथरा का है। मृतक की पहचान गांव पथरा निवासी नीरज उर्फ नीटू (35) पुत्र करण सिंह के रुप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे नीरज अपने खेत पर चारा काटने के लिए गया। नीरज का खेत गांव अगरा और पथरा के संपर्क मार्ग पर है। ऐसे में नीरज ने सड़क पर अपनी बुग्गी को खड़ा कर दिया और खेत में चारा काटने लगा। काटने के बाद उसने कुछ चारा बुग्गी पर लाकर रख दिया था।
मामले की जानकारी देते एसपी
शाम को करीब 6:30 बजे गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो नीरज उन्हें खेत में पड़ा नजर आया। जिन्होंने करीब में जाकर देखा तो नीरज के माथे में गोली लगी हुई थी जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने नीरज के परिवार को जानकारी दी, साथ ही पुलिस को भी खबर की गई।
मामले की जांच करते पुलिस अधिकारी
बताया गया कि नीरज बिजनौर नगर पालिका में कूड़े की गाड़ी पर आउटसोर्सिंग कर्मी के तौर पर बतौर चालक भी काम करता था।
सरेशाम गोली लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जमा किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नीरज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जोकि अपने पीछे बेटी बेटे और पत्नी समेत पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि शाम के वक्त अगरा गांव में एक बाइक पर चार युवक सवार थे जोकि पथरा गांव जाने के लिए रास्ता पूछ रहे थे। ऐसे में लोगों का अनुमान है की बाइक सवार हमलावरों ने ही नीरज की गोली मारकर हत्या की होगी।