Fire In Amethi: अज्ञात कारणों से लगी आग में घर की गृहस्थी जलकर राख, इलाके में मचा हड़कंप

एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और चंद मिनटों में ही पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 4 June 2025, 12:40 PM IST
google-preferred

अमेठी: गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी रोड स्थित असैदापुर एफसीआई गोदाम के पास बीती रात एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। घटना में घर में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपए का घरेलू सामान और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरह राख हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मकान संतोष मिश्रा का है जिसमें दो किराएदार भाई-बहन रहते हैं। युवक ट्रांसपोर्ट में काम करता है और उसकी बहन प्रीति तिवारी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। हादसे के समय भाई मंदिर में पूजा करने गया हुआ था और बहन पड़ोस की एक महिला के घर गई हुई थी। घर में कोई मौजूद नहीं था, इसी दौरान अचानक आग लग गई। जब आग की लपटें घर से बाहर निकलीं, तो आसपास के लोगों ने धुआं और लपटें देखकर तत्काल मौके पर पहुंचकर शोर मचाया और आग बुझाने के प्रयास में लग गये।

अधिकांश सामान जल कर खाक

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक घर में रखा अधिकांश सामान और पीड़िता के सभी जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो चुके थे लेकिन कोई जान माल का नुकसान की सूचना नहीं है।

आग लगने का कारण

पीड़िता प्रीति तिवारी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ यहां किराए पर रहती हैं। घटना के समय वह पड़ोस में थीं और उनके भाई मंदिर गए हुए थे। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि किचन मकान के दूसरी तरफ था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि किचन में गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिससे हादसा और भी भीषण हो सकता था।

आर्थिक सहायता की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उन्हें इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके। प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।

Location : 

Published : 

No related posts found.