Barabanki News: देर रात ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाइट काटने से बड़ा हादसा टला, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है, जहां एक ट्रांसफार्मर में धू धू कर जलने लगा। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 June 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक हादसा होते-होते बचा है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि देर रात एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और आगे बुझाने का प्रयास करने लगे। घटना के तुरंत बाद लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

धू धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घटना सिरौलीगौसपुर तहसील के खजुरी ग्राम पंचायत का है। जहां देर रात बाजार में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग ने सप्लाई तुरंत काट दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के चलते लगी आग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली विभाग के द्वारा अभियंता राज मौर्य ने बताया कि ओवरलोडिंग होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सप्लाई बंद कर दी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य में जुट गई। आपको बता दे की भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग हो रही है जिसके चलते ट्रांसफार्मर के जलने का खतरा बना रहता है इसी के चलते ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

अन्य मामला
ऐसा ही एक मामला लखनऊ जिले में भी घटा था, जहां अचानक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई थी। यह पूरा मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का है। बता दें कि शुक्रवार की देर शाम एसएस पैलेस के पास स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। इस आग के कारण इलाके में बिजली गुल हो गई और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।

एसएस पैलेस के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
ठाकुरगंज क्षेत्र में एसएस पैलेस के पास स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। इलाके में घनी धुंआ उठने के कारण आसपास के लोग घबराए हुए थे। आग के तेज फैलाव से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मदद की कोशिश करने लगे।

Location : 

Published :