सावन और कांवड़ यात्रा के दौरान महिला साधु की मौत, मंदिर में लाश मिलने से मचा हड़कंप

बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र स्थित चामुंडा मंदिर के पास रविवार सुबह एक महिला साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 July 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

Hapur News: सावन और कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र स्थित चामुंडा मंदिर के पास रविवार सुबह एक महिला साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुबह के समय मंदिर में पूजा के लिए आए स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास एक महिला का शव देखा। तत्काल उन्होंने बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।

संभल जिले की रहने वाली है महिला साधु

थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। महिला के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके जरिए उसकी पहचान सुमित्रा (लगभग 55 वर्ष) निवासी ग्राम आसतपुर चित्री जिला संभल के रूप में की गई।

मृतका साधु के वेश में थी

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सुमित्रा साधु जीवन जी रही थी और अक्सर बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र में चामुंडा मंदिर के आसपास दिखाई देती थी। वह कई दिनों से मंदिर परिसर के पास डेरा जमाए हुए थी। लोगों ने बताया कि वह शांत स्वभाव की थी और मंदिर में पूजा-पाठ करती थी। किसी से कोई रंजिश या विवाद की जानकारी नहीं है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य

सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे संदेह है कि मामला स्वाभाविक मौत या विषाक्त पदार्थ सेवन से भी जुड़ा हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण नमूने इकट्ठा किए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। महिला के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मौत की परिस्थितियां रहस्यमयी मानी जा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Location : 

Published :