

संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई की कड़ी में गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदातों में शामिल 02 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गोरखपुर में खामोशी से पनप रहा था खौफ
Gorakhpur: संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई की कड़ी में गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदातों में शामिल 02 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ये दोनों अपराधी मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैला देने वाले गिरोह पर शिकंजा कस गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में गोरखनाथ थाना पुलिस ने गैंग लीडर अमन कुमार भारती पुत्र सीताराम निवासी बिछिया जंगल तुलसीराम, थाना शाहपुर, गोरखपुर और उसके साथी तरुण राय पुत्र दयानन्द राय निवासी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट, गोरखपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना अमन कुमार भारती अपने साथी तरुण राय के साथ मिलकर लूट जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देता रहा है। इनके आतंक से आम लोग दहशत में रहते थे। गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर ने गैंग चार्ट को अनुमोदित कर दिया, जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना गोरखनाथ में इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 423/25 धारा 2(ख), (XI), (XVII) / 3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
अमन कुमार भारती के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट तक के 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें वर्ष 2016 से लेकर 2025 तक कई संगीन मामले शामिल हैं। सहजनवां, शाहपुर और कैंट थाने में भी उस पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर दरगाह आला हजरत का फूटा गुस्सा, किया ये बड़ा खुलासा
गिरोह का सदस्य तरुण राय भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय पाया गया है। उस पर गोरखनाथ, शाहपुर, कैंट, झंगहा और पिपराईच थानों में हत्या के प्रयास, गंभीर मारपीट और अन्य धाराओं में 05 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है और इनके खिलाफ आगे भी कड़ी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।