Unnao News: एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत, मुंबई में आरपीएफ जवान था बेटा, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक ही दिन में पिता और बेटे की जान चली गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 May 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी। बता दें कि जिले के गोसाईखेड़ा गांव में एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया।

सीने में हुआ दर्द
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में तैनात 37 वर्षीय आरपीएफ जवान जितेंद्र अपने बीमार पिता से मिलने घर लौट रहे थे। तभी अचानक हैदराबाद एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।

6 दिनों से भर्ती थे जवान के पिता
बता दें कि जितेंद्र के पिता रामकुमार पिछले 6 दिनों से रायबरेली एम्स में भर्ती थे। बेटे की मौत की खबर सुनते ही 70 वर्षीय रामकुमार ने भी दम तोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर रामकुमार का अंतिम संस्कार बक्सर घाट पर किया गया। वहीं जितेंद्र का शव हैदराबाद से लाया गया।

प्रशासनिक टीम और थाना अध्यक्ष पहुंचे घाट
इस पूरे हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जितेंद्र की पत्नी पूजा और उनका चार वर्षीय बेटा अब अकेले हैं। जितेंद्र की मां शांति का पहले ही देहांत हो चुका था। पूजा की व्यथा सुनकर गांव का माहौल और भी गमगीन हो गया। वहीं प्रशासनिक टीम के साथ थाना अध्यक्ष राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

शनिवार को हुआ जितेंद्र का अंतिम संस्कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितेंद्र की बहन रूपा और रिश्तेदार रतीपाल हैदराबाद से उनका शव लेकर रवाना हुए। आज यानी शनिवार को बक्सर घाट पर आरपीएफ की यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बक्सर चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने जितेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी आर्थिक रूप से मदद करेंगे।

अन्य घटना
मुरादाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर इलाके में हुआ। मृतक की पहचान जनेश्वर पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई है। वह वर्तमान में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में रिजर्व पुलिस लाइन के आर्मरी विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

Location : 

Published :