फतेहपुर में नहर पुल के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश; जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर में औंग और बकेवर थाना क्षेत्र के बीच नहर पुल के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव कई दिनों पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने नहर विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 10:48 AM IST
google-preferred

Fatehpur: जनपद फतेहपुर के औंग थाना और बकेवर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित नहर पुल के पास एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही यह खबर फैली, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कई दिनों पुराना हो सकता है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामले को लेकर रहस्य और गहरा गया है।

कई दिन पुराना लग रहा शव

जानकारी के अनुसार, हिरई खेड़ा और बैरागी खेड़ा के बीच स्थित नहर पुल में ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों में डुंडरा प्रधान गोरेलाल, अमित कुमार, अखिलेश पटेल, विनोद कुमार, शिव कुमार, अर्जुन सहित तमाम लोगों ने बताया कि शव काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है और बदबू भी फैल रही थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही औंग थाना और बकेवर थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीपुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक तौर पर पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है, साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई

अलीगढ़ डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे की मौत, रौला बाईपास पर फिर लगा जाम

लोगों में नहर विभाग के खिलाफ नाराजगी

शव मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने नहर विभाग के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर कीग्रामीणों का आरोप है कि नहर की नियमित सफाई नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। लोगों का कहना है कि स्थानीय बेलदार काम के प्रति लापरवाह रहता है और अक्सर नशे की हालत में रहता है, जिससे नहर की सफाई और निगरानी ठीक से नहीं हो पाती। इसी लापरवाही के चलते शव कई दिनों तक नहर में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होउनका कहना है कि अगर समय-समय पर सफाई और निगरानी होती, तो शव की जानकारी पहले ही मिल जाती और स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती

सहारनपुर में सिराज अहमद मुठभेड़ में ढ़ेर, पुलिस पर की फायरिंग; जानें फिर क्या हुआ

पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा शव

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अज्ञात शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी और पुलिस जांच जारी है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 December 2025, 10:48 AM IST