हिंदी
फतेहपुर के असोथर के मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं।
बीच बाजार रेडीमेड की दुकान में चोरी
Fatehpur: जनपद के नगर पंचायत असोथर के मुख्य बाजार में (बुधवार -गुरुवार) बीती रात अज्ञात चोरों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी विकास गुप्ता (चक्की वाले) पुत्र शिव नारायण गुप्ता निवासी नई बाजार असोथर की दुकान विकास रेडीमेड गारमेंट्स एवं जूता हाउस पोस्ट ऑफिस और पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब दुकानदार ने दुकान खोली तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। पीछे नाले और पोस्ट ऑफिस की तरफ का दरवाजा टूटा हुआ था।
दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान से जींस, पैंट-शर्ट के करीब 10–12 सेट, 5–7 जोड़ी जूते, और गुल्लक में रखे लगभग ₹7–8 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए हैं। पूर्व में भी दुकानदार के दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है। दुकानदार की मानें तो कुल करीब पच्चीस हजार रूपये का सामान और सात हजार रूपये नकदी की चोरी हुई है।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के व्यापारी भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्य बाजार में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हर बार सिर्फ खानापूर्ति कर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।
वहीं पास स्थित पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व अज्ञात लोगों ने पोस्ट ऑफिस के दरवाजों के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया था, जिसके निशान आज भी मौजूद हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। खबर लिखे जाने तक पुलिस को नाले या किसी अन्य तरफ से प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार, चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी जांच जारी है।
Uttar Pradesh: फतेहपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुकानदार ने चोरी की सूचना दी है, लेकिन कार्रवाई से फिलहाल इनकार किया है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। दुकानदार ने बताया कि उसने रात करीब 9 बजे दुकान बंद की थी, फिर 11 बजे चक्की से लौटने पर लाइट जलती देख दुकान खोली और लाइट बंद कर वापस चला गया था।
मुख्य बाजार में देव दीपावली पर्व के अवसर पर कस्बे के प्राचीन मंदिर में पूर्व से होते आ रहे रामलीला कार्यक्रम का आयोजन भी जारी था। ऐसे में त्योहार और सहालग के समय बाजार में बढ़ती चोरियों से व्यापारी दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं।