

फतेहपुर जनपद के चाँदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक 52 वर्षीय दुकानदार पर चौदह वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़िता के पिता ने अदालत से लगाई गुहार
फतेहपुर: जनपद के चाँदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक 52 वर्षीय दुकानदार पर 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। पीड़िता कक्षा सातवीं की छात्रा है। छात्रा गाँव के ही इस आरोपी दुकानदार के पास अक्सर खाने-पीने का सामान लेने जाती थी। आरोपी है कि दुकानदारी ने इसी का फायदा उठाकर छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
यह मामला लगभग 5 माह बाद तब सामने आयाा, जब पीड़िता ने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता अदालत पहुंचे।
पीड़िता के पिता ने अदालत में दायर शिकायत में बताया कि दुकानदार ने उसकी बेटी को पैसे और सामान का लालच देकर बहला-फुसला लिया था। आरोपी दुकानदारी ने 25 दिसंबर, 2024 को दोपहर करीब दो बजे दुकान का दरवाजा बंद कर उसकी मासूमियत लूटी।
आरोपी ने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और आगे भी पैसे देने का प्रलोभन दिया।
भयभीत छात्रा ने तुरंत इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। हालांकि, बाद में उसने अपनी माँ को आपबीती सुनाई कि आरोपी ने उसे दो बार गाँव के बाग में भी बुलाया और वहाँ भी उसके साथ घिनौना कृत्य किया। जब आरोपी लगातार उसे गलत काम के लिए बुलाने लगा, तो पीड़िता ने आखिरकार अपनी माँ को सारी सच्चाई बता दी, जिसके बाद उसके पिता को सूचित किया गया।
बेटी की आपबीती सुनकर पिता के पांव तले जमीन खिसक गई और वे न्याय की गुहार के लिये अदालत जा पहुंचे।
पीड़िता के पिता ने इस संबंध में अदालत में धारा 173 (4) बीएनएसएस के तहत एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है, जिस पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट फतेहपुर द्वारा सुनवाई की जा रही है।
अदालत के आदेश पर अब पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ जांच और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीडि़त परिजनों और गांव के लोगों द्वारा आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।