Fatehpur News: जिसे ढूंढ रही थी पुलिस, वो गांव में ही छुपा बैठा था… फिर जो हुआ वो पढ़ें

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 June 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना राधानगर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली, जब दहेज उत्पीड़न के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ग्राम चांदमारी रोड, खम्भापुर जयरामनगर निवासी देशराज पुत्र रामचरन के रूप में हुई है। देशराज के खिलाफ थाना राधानगर में धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम (DP Act) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।

पुलिस को सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि देशराज अपने गांव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही राधानगर थाने की पुलिस टीम ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजीत सिंह और कांस्टेबल राहुल यादव की अहम भूमिका रही, जिनकी तत्परता और सूझबूझ से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

थाना राधानगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास और भरोसा और भी गहरा हुआ है। लोग पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Noida Airport से Ghaziabad तक दौड़ेगी रैपिड रेल और मेट्रो, इस प्रोजेक्ट से एक करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा, पढ़ें खास खबर

Blast in Chemical Factory: तेलंगाना में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Location : 

Published :