

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो ने पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई। असोथर थाना क्षेत्र की सरकण्डी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार निगम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश देकर एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Fatehpur: फतेहपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो ने पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई। असोथर थाना क्षेत्र की सरकण्डी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार निगम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश देकर एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान संदीप 18 वर्ष पुत्र उदयवीर सविता निवासी ग्राम आदमपुर सैबसी मजरे सरकण्डी थाना असोथर, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि वायरल फोटो में अवैध तमंचा लिए युवक की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में चौकी प्रभारी सरकण्डी मय हमराह पुलिस बल के साथ दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 175/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। आरोपी को थाना स्थानीय से माननीय न्यायालय फतेहपुर के समक्ष पेश किए जाने के लिए भेज दिया गया है।