

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रही चिकन-मटन की दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की।
फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रही चिकन-मटन की दुकानों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस बल ने बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को तत्काल बंद कराया और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बगैर वैध लाइसेंस के कोई भी दुकान अब नहीं चलेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाजीपुर कस्बे में लंबे समय से सड़क किनारे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मीट की अवैध दुकानें संचालित हो रही थीं, जिनसे न सिर्फ साफ-सफाई की स्थिति खराब हो रही थी, बल्कि यातायात और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिना लाइसेंस चल रही दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों से लाइसेंस की जानकारी मांगी गई, और जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे, उनकी दुकानें तत्काल प्रभाव से सील कर दी गईं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ किया कि जिसके पास लाइसेंस होगा, उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जो भी व्यक्ति बिना अनुमति के व्यवसाय करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई दुकानदारों ने मौके पर ही लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
डीएम के इस सख्त रुख से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे साफ-सफाई और सार्वजनिक व्यवस्था बेहतर होगी।
प्रशासन ने सभी मीट व्यवसायियों से अपील की है कि वे नियमानुसार लाइसेंस बनवाकर ही दुकानें संचालित करें। यह अभियान अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा ताकि अवैध दुकानों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुशलता से कार्य करते हुए अव्यवस्थित दुकानों को हटाने में अहम भूमिका निभाई।