“मुझको बचाओ, ये लोग मुझे मार रहे हैं”: भाई को रात में मैसेज कर मांगी मदद, सुबह हो गई लापता; जानें पूरा मामला

फतेहपुर जिले में विवाहिता राधिका के रहस्यमय ढंग से लापता होने पर परिजनों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुरालीजन ने राधिका की हत्या कर उसे गायब कर दिया। वहीं ललौली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 December 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब रावतपुर निवासी शिवकली ने अपनी विवाहिता बेटी राधिका के रहस्यमय तरीके से गायब होने पर ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही और FIR दर्ज होने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिवकली ने बताया कि उनकी बेटी राधिका का विवाह 5 जून 2025 को दीपू सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी बनरसी का पुरवा, थाना ललौली से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। विवाह में परिवार ने करीब दो लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल, अलमारी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन और सोने की चेन सहित भारी दहेज दिया था। लेकिन इसके बावजूद ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और विवाह के बाद से ही अतिरिक्त दो लाख रुपये की मांग को लेकर राधिका को प्रताड़ित किया जाने लगा।

राधिका के मैसेज से गहराया शक

परिजनों के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब 4 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 3:00 बजे राधिका ने अपने भाई सौरभ सिंह के मोबाइल पर संदेश भेजा, जिसमें लिखा था कि “मुझको बचाओ, ये लोग मुझे मार रहे हैं।” सुबह होते ही जब संदेश देखा गया, तो परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने तुरंत राधिका के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला।

मैनपुरी में दहेज उत्पीड़न: शादी के दस साल बाद ससुरालियों पर दहेज की मांग का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

घटना की जानकारी होते ही राधिका की मां शिवकली उसके ससुराल पहुंचीं, जहां उन्हें बेटी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजन ने दहेज न मिलने के कारण राधिका की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया है। 20 वर्षीय राधिका परिवार में 4 बहनों में दूसरे नंबर की है, उनकी अन्य बहने विनीता, नीलम, मनीषा और 3 भाई गगन, साहिल सौरभ है।

ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति दीपू सिंह, ससुर राजा सिंह, सास, जेठानी मैना देवी, जेठ मुकेश व जेठानी के भाई दिलवर सिंह और वीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, प्रारंभिक जांच में राधिका के स्वेक्षा से जाने की पुष्टि हुई है, फिलहाल जांच जारी है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिवकली ने तत्काल थाना ललौली में तहरीर दी, जिसके आधार पर FIR नं. 0367/2025 दर्ज की गई। लेकिन परिवार का आरोप है कि इसके बाद न तो पुलिस ने गंभीरता से जांच की और न ही राधिका की कोई खोजबीन की गई। परिजनों के लगातार दबाव और गुहार के बावजूद कार्रवाई न होने से उनका आक्रोश बढ़ता गया।

न्याय की गुहार लगाते हुए शिवकली ने 5 दिसंबर को अधिकारियों को प्रार्थनापत्र भी सौंपा, लेकिन उनका कहना है कि आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मामले की उच्चस्तरीय जांच और आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

कागज पर छोटी बीमारी, हकीकत में बड़ा खतरा; पढ़िये बरेली का चौंकाने वाला मामला

पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

ललौली पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि FIR दर्ज है और राधिका की खोज में पुलिस टीम लगी हुई है। हालांकि, परिजनों का दावा है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि राधिका को जल्द ढूंढ़कर उन्हें सौंपा जाए और दहेज उत्पीड़न व हत्या के प्रयास में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 9 December 2025, 1:41 PM IST