

फतेहपुर जिले में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
फतेहपुर: जिले में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर, पटेल नगर चौराहा पर आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, पूजन और आरती के साथ हुई। इसके बाद महासभा के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर सेवा भावना का परिचय दिया। पूरा कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा रहा।
महाराणा प्रताप की वीरगाथा पर हुआ भाषण
गोष्ठी में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष और बलिदान को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर की दासता को ठुकराकर स्वाभिमान और स्वतंत्रता की मिसाल पेश की। उन्होंने उन्हें कलियुग का सबसे बड़ा राष्ट्र योद्धा करार दिया।
श्री त्रिवेदी ने युवाओं और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे महाराणा प्रताप के सिद्धांतों और संघर्षों से प्रेरणा लें और राष्ट्र की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा चौराहा
गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में "जय हिंद की सेना", "भारत माता की जय" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
प्रमुख लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, स्वामी राम आसरे आर्य, श्रवण कुमार, करण सिंह पटेल, डॉ. प्रमोद पांडे, राधेश्याम साहू, शिवाकांत तिवारी, मूलचंद गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष प्राजंलि मणि, आचार्य धनंजय पांडे, विजय त्रिपाठी, गोरे तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, सरला सिंह, नीलम यादव, पूनम राय, बेबी गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।