Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान युवक ने नलकूप के अंदर लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग की आशंका

फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा गांव में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान युवक ने नलकूप के अंदर लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग की आशंका

फतेहपुर : फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा गांव में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के 28 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार ने नलकूप के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धर्मेंद्र एक इंटर कॉलेज में बस परिचालक के पद पर कार्यरत था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के समय धर्मेंद्र अपने मोबाइल फोन पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। उसका भाई मानसिंह ने बताया कि धर्मेंद्र खेत पर गया था और वहीं काम कर रही भाभी ने उसे नलकूप के कमरे में जाते हुए देखा। थोड़ी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने झांककर देखा तो धर्मेंद्र फंदे पर लटका मिला।

घटना की सूचना मिलते ही खखरेरू थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नलकूप का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उस समय चल रही वीडियो कॉल की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है, हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कारण नहीं बताया है।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। धर्मेंद्र की आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि धर्मेंद्र की मौत की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

प्रेम संबंधों का समाज पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव हो सकता है। प्रेम संबंध समाज में एकता, सहानुभूति और सह-अस्तित्व की भावना को बढ़ा सकते हैं। वहीं, कुछ प्रेम संबंध, जैसे बेवफाई या पारिवारिक कलह, समाज में तनाव और हताशा का कारण भी बन सकते हैं।

2013 से 2022 के बीच के 10 सालों में कुल 74 हजार 180 लोगों ने दिल टूटने की वजह से आत्महत्या की, जिसमें से 76 फीसदी लोगों ने प्यार में दिल टूटने की वजह से आत्महत्या की, जबकि 13.3 फीसदी लोगों ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से आत्महत्या की। करीब 10 फीसदी लोगों ने अपने लव पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर होने के शक में आत्महत्या की।

Exit mobile version