अमौली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बीते तीन दिनों में एक के बाद एक हुई चोरी की वारदातों से साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं, जबकि चांदपुर पुलिस अब तक इन घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।

फतेहपुर में चोरों का आतंक
Fatehpur: अमौली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बीते तीन दिनों में एक के बाद एक हुई चोरी की वारदातों से साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं, जबकि चांदपुर पुलिस अब तक इन घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दो दिन पहले कुलखेड़ा ग्राम सभा में खड़े एक रिक्शे से चोरों ने सभी बैटरियां चोरी कर लीं। इसके बाद चोरों ने एक सरकारी विद्यालय को निशाना बनाते हुए दीवार में सेंध लगाकर किचन में रखा सारा सामान पार कर दिया। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।
यूपी के KGMU लव जिहाद मामले में फरार डॉक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट
बुधवार की बीती मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र के गंगपुर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में सो रहे बुजुर्ग को बंद कर पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवरात और करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला। सभी आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया।
बांदा में बागेश्वर धाम कथा की गूंज: नगर से गांव तक व्यापक जनसंपर्क, घर-घर पहुंचे अक्षत
घटना की सूचना पीड़िता भक्त भोगी अंजना ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेकर मामले से संबंधित नजदीकी थाने को अवगत कराया है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल जांच का भरोसा दे रही है, लेकिन अब तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। इससे चोरों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।