Fatehpur Crime : हत्या या हादसा? खेत में मिली महिला की लाश से मचा हड़कंप

फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र के नगरा गांव में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वृद्ध महिला की लाश खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर : फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र के नगरा गांव में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वृद्ध महिला की लाश खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। महिला की पहचान कुसुमा देवी उम्र लगभग 65 के रूप में हुई है, जो रात करीब 8 बजे शौच के लिए घर से निकली थीं और उसके बाद लौटकर नहीं आईं।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, परिजनों ने जानकारी दी है कि, देर रात तक जब महिला घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने आसपास उसकी तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद रात 11 बजे महिला का शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची हथगांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं, जिससे परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि महिला की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हत्या किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं है।

मृतका के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, लेकिन बेटों की शादी नहीं हुई थी। पूरे परिवार में घटना के बाद मातम का माहौल है।

फोरेंसिक टीम प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केश दर्ज कर तलाश की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि किसी संभावित विवाद या रंजिश का सुराग मिल सके।

गांव में घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि हत्यारों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस कब तक हत्यारों को पकड़ पाती है।

Location : 

Published :