Fatehpur Crime: शराब के नशे में बेटे ने मां की डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटैतापुर मजरे सेमरी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 June 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटैतापुर मजरे सेमरी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   घटना मंगलवार देर रात करीब 12–1 बजे की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 60 वर्षीय श्यामकली पत्नी अमर सिंह के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

मृतका के पति अमर सिंह (65) ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दर्ज एफआईआर के अनुसार, उनका छोटा बेटा कमलेश सिंह (36) शराब पीने का आदी है और अकसर नशे में घरवालों से विवाद करता था। मंगलवार रात वह शराब पीकर घर आया और पत्नी मीना सिंह से झगड़ने लगा। झगड़ा बढ़ता देख मां श्यामकली बीच-बचाव के लिए पहुंचीं तो कमलेश ने गुस्से में आकर उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण श्यामकली की मौके पर ही मौत हो गई।

जोधपुर स्थित स्टील कंपनी में नौकरी

परिवार के मुताबिक, कमलेश की शादी 12 वर्ष पूर्व बबुल्लापुर, खागा में हुई थी। उसकी एक छह साल की बेटी रानी देवी भी है। बड़े भाई बबलू सिंह (42) अविवाहित हैं और राजस्थान के जोधपुर स्थित स्टील कंपनी में नौकरी करते हैं। मृतका की तीन बेटियां भी हैं, जिनमें से बड़ी बेटी गुड़िया और आरती की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी सोमवती की शादी इसी वर्ष नवंबर में गोपालपुर में होनी तय थी। बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब घर में मातम पसरा है।

खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक,  परिवार के पास मात्र 3 बीघा खेती है, जिससे घर का गुजर-बसर होता है। मुखिया अमर सिंह किसानी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद से शोक और दहशत का माहौल है।घटना की जानकारी मिलते ही असोथर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। असोथर पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

Location :