Fatehpur News: यमुना में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर के ब्रह्मकुंड यमुना नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शव तैरता हुआ देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 November 2025, 5:11 AM IST

Fatehpur: असोथर थाना क्षेत्र के ब्रह्मकुंड यमुना नदी से बीती शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव तैरता हुआ देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर असोथर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहपुर भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी है ताकि शव की पहचान कराई जा सके।

Uttar Pradesh: फतेहपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शव डूबने से नदी में बहकर आया हो या किसी अन्य स्थान से लाकर फेंका गया हो। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

फतेहपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: बकरियां बेचकर लौट रहे व्यक्ति से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हुआ बरामद

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के इलाकों से गुमशुदगी की जानकारी मंगाई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 November 2025, 5:11 AM IST