फरेंदा: निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरी तेज़ रफ्तार कार, पीएनसी कंपनी के खिलाफ नाराज़गी

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार कार निर्माणाधीन भैया फरेंदा ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 June 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार कार निर्माणाधीन भैया फरेंदा ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि कार सवार को केवल हल्की चोटें आईं और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई

यह घटना रविवार रात लगभग 1 बजे की है, जब गोरखपुर से सोनौली की ओर जा रही एक कार तेज गति से चल रही थी। जैसे ही कार भैया फरेंदा के पास बने निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सीधे नीचे गिर गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार लखनऊ से आ रही थी। दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसने घटनास्थल से भागने में सफलता पा ली।

कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि ओवरब्रिज के निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। निर्माणाधीन क्षेत्र में न तो पर्याप्त बैरिकेडिंग थी और न ही चेतावनी संकेत। रात के समय इस मार्ग पर तेज़ रफ्तार वाहनों की संख्या अधिक होती है, ऐसे में यदि सुरक्षा मानकों का पालन न किया जाए तो कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।

पीएनसी कंपनी के खिलाफ नाराज़गी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में स्थानीय लोगों ने पीएनसी कंपनी के खिलाफ नाराज़गी जताई और कहा कि कंपनी ने निर्माण क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है।

थानाध्यक्ष का बयान:

फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। कार चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कंपनी से भी जवाब मांगा जा सकता है। यह घटना प्रशासन और निर्माण एजेंसी के लिए एक चेतावनी है कि यदि समय रहते कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में ऐसे हादसे जानलेवा साबित हो सकते हैं

Location : 

Published :