Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में नकली अल्ट्राटेक सीमेंट का धंधा जोरों पर, पीड़ितों ने की प्रशासन से कार्रवाई की माँग

सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों में नकली अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ से लाई गई इस सीमेंट में राख की भारी मात्रा पाई गई है। प्रभावित नागरिकों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग की है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
सोनभद्र में नकली अल्ट्राटेक सीमेंट का धंधा जोरों पर, पीड़ितों ने की प्रशासन से कार्रवाई की माँग

Sonbhadra: जनपद के बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतवा चौराहे समेत आसपास के इलाकों में नकली अल्ट्राटेक सीमेंट का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। यह गोरखधंधा छत्तीसगढ़ के बलंगी और रघुनाथ नगर से संचालित हो रहा है, जहाँ से नकली सीमेंट को ट्रकों के जरिए यूपी के सीमावर्ती इलाकों में भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला सरकार के राजस्व को चूना लगाने और आम नागरिकों को धोखा देने वाला बन चुका है।

सोनभद्र में नकली सीमेंट का जाल

पीड़ित राहुल सिंह, मुन्ना सिंह और हीरालाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने चेतवा स्थित एक हार्डवेयर दुकान से अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियाँ खरीदीं। लेकिन जब उन्होंने सीमेंट का उपयोग किया, तो उसमें 90% मात्रा राख की पाई गई। शिकायत लेकर जब वे दुकानदार के पास पहुँचे, तो उसने साफ मना कर दिया कि वह सीमेंट वापस नहीं लेगा। दुकानदार ने खुद यह स्वीकार किया कि सीमेंट उन्हें छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर से ही अल्ट्राटेक के नाम पर मिला है और अब कई जगह से इसकी शिकायतें आ रही हैं।

अल्ट्राटेक की बोरी में राख बेच रहे तस्कर

यह मामला सिर्फ चेतवा तक सीमित नहीं है, बल्कि बीजपुर, बभनी, बचरा, महुअरिया, चपकी, बकरिहवा, सेवकामोड़, जरहा, नकट, नेमना आदि गाँवों और कस्बों तक फैल चुका है। इन इलाकों में करीब दो दर्जन से अधिक हार्डवेयर व बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों में यह नकली सीमेंट बिक रही है। तस्कर ट्रकों में भरकर रात के समय जंगली रास्तों से सीमेंट की आपूर्ति कर रहे हैं। यह पूरा नेटवर्क सुनियोजित तरीके से चल रहा है, जिससे न केवल ग्राहकों को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार के टैक्स की भी भारी चोरी हो रही है।

प्रशासन से जाँच की माँग

स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने जिलाधिकारी व प्रशासन से माँग की है कि इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र की सभी बिल्डिंग मैटेरियल दुकानों की जाँच की जाए। साथ ही नकली सीमेंट सप्लाई करने वाले तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके और निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे।

यदि समय रहते इस नेटवर्क को नहीं रोका गया, तो यह भविष्य में कई गंभीर हादसों का कारण बन सकता है, क्योंकि नकली सीमेंट से बने मकान या पुल कभी भी गिर सकते हैं।

Exit mobile version