Fake Aadhaar Cards: बुलंदशहर में फर्जी आधार कार्ड बनाने का सनसनीखेज मामला, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने जनसुविधा केंद्र संचालक अतुल कुमार को फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिक धन लेकर बिना UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपडेट किए कूटरचित आधार कार्ड तैयार करता था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 October 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने जनसुविधा केंद्र संचालक अतुल कुमार को फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिक धन लेकर बिना UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में अपडेट किए कूटरचित आधार कार्ड तैयार करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 फर्जी आधार कार्ड, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप और दो प्रिंटर बरामद किए हैं।

अतुल कुमार जनसुविधा केंद्र संचालक होने के नाते लोगों से अधिक राशि लेकर उनके आधार कार्ड को UIDAI के सिस्टम में सही ढंग से अपडेट किए बिना ही नकली आधार कार्ड तैयार करता था। यह कूटरचित दस्तावेज़ आम जनता को विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे। इसके अलावा, आरोपी की यह कार्रवाई एक बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का हिस्सा भी मानी जा रही है।

बुलंदशहर में अवैध संबंध बनाने के बाद आशिक का मर्डर, आखिर परिवार के 5 लोग कैसे बने जल्लाद?

मिशन शक्ति टीम की कारगर कार्रवाई

फर्जी आधार कार्ड बनाने की इस गिरोह को पकड़ने में मिशन शक्ति टीम ने अहम भूमिका निभाई है। टीम ने आरोपी के जनसुविधा केंद्र पर छापा मारकर उसके पास से 30 नकली आधार कार्ड, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप और दो प्रिंटर जब्त किए। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के द्वारा बनाए गए फर्जी दस्तावेज़ों का दुरुपयोग विभिन्न अपराधों में किया जा सकता था, इसलिए इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अतुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य संदिग्धों तक पहुँच बनाई जा सके। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त जनसुविधा केंद्रों का ही इस्तेमाल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

बुलंदशहर में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम; पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

फर्जी आधार कार्ड बनाने का यह मामला डिजिटल पहचान सुरक्षा की महत्वपूर्ण चुनौती को सामने लाता है। बुलंदशहर पुलिस की इस सफलता से उम्मीद है कि ऐसे गैरकानूनी धंधों पर अंकुश लगेगा और आम जनता को सुरक्षा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को पूरी तरह से उजागर करने और जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 13 October 2025, 4:45 PM IST