

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए थाना बिधूना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर और किरतपुर में बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ विभाग की सक्रियता और सख्ती को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में शराब माफियाओं पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
शराब नष्ट करते पुलिसकर्मी
Auraiya: औरैया आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए थाना बिधूना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर और किरतपुर में बड़ी कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 बिधूना, भगवान बख्श के नेतृत्व में विभाग की टीम ने छापेमारी की, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, साथ ही मौके पर लगभग 1200 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया।
आबकारी निरीक्षक भगवान बख्श ने बताया कि यह अभियान आबकारी अधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ विभाग की सक्रियता और सख्ती को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में शराब माफियाओं पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
आबकारी विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके और समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।