

एटा जिले के थाना निधौलीकलां क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पीड़िता की तस्वीर
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना निधौलीकलां क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक दावों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे पर तमंचे की नोक पर बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि घटना पहली बार फरवरी 2025 में तब हुई जब वह रात के समय घर में अकेली थी। इसी दौरान उसका सौतेला बेटा घर में दाखिल हुआ और तमंचा दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के अनुसार, घटना के बाद जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी बेटे ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस वजह से चुप रही महिला
महिला ने जब अपने पति को इस बारे में बताया, तो उसने यह कहकर मामले को दबाने की कोशिश की कि "बेटे का भविष्य खराब न हो, इसलिए चुप रहो"। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि उसका पति पहले से ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और जबरन उसका गर्भाशय हटवाकर उसे संतान से वंचित कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने थाना निधौलीकलां जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद महिला ने अंतिम उम्मीद के रूप में SSP कार्यालय एटा पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी और न्याय की गुहार लगाई।
SSP ने दिया जांच का आश्वासन
SSP एटा ने महिला को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब वह डरकर नहीं जिएगी और आखिरी साँस तक इंसाफ के लिए लड़ेगी। उसका कहना है कि वह इस अन्याय को यूँ ही नहीं सह सकती और दोषियों को सज़ा दिलाकर रहेगी।
घटना के सामने आने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग दबी जुबान में प्रशासन की कार्यशैली और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। महिला ने कहा है कि अब वह डरकर नहीं रहेगी और अंतिम सांस तक न्याय की लड़ाई लड़ेगी।