एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र में चौथा मील स्थित एक गारमेंट्स दुकान में रात के अंधेरे में बड़ी चोरी हो गई। चोरों ने पीछे की दीवार काटकर लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच और सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

एटा में गारमेंट्स की दुकान में बड़ी चोरी (Img- Internet)
Etah: एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र अंतर्गत चौथा मील पर स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में बीती रात बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने बेहद शातिर तरीके से दुकान के पीछे की दीवार काटकर लाखों रुपये के कीमती रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान भी चुरा ले गए। वारदात को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया गया कि आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी।
दुकाननदार ने बताया कि, वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर जब वह घर चले गए थे तब रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की ओर से दीवार में सेंध लगाई और अंदर घुसकर महंगे कपड़े, नकद राशि और अन्य कीमती सामान समेट लिया। चोरी के दौरान चोरों ने पूरी दुकान को खंगाल डाला, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे लोग शायद पहले से ही निगरानी रख रहे थे।
Etah Crime: एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 7 चोरी की घटनाओं का खुलासा
सुबह जब दुकान मालिक रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार टूटी हुई थी। तुरंत ही उन्होंने इस घटना की सूचना थाना पिलुआ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।
एटा में बेकाबू कार ने कई वाहनों को रौंदा, कार सवारों की धुनाई, सीसीटीवी में कैद तांडव
इस बड़ी चोरी की घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।