हिंदी
यूपी के एटा में पुलिस ने शनिवार को एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चलते ट्रक से लाखों का माल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी संगठित तरीके से जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और अक्सर देर रात या सुबह के समय चलते वाहनों को टारगेट करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है।
ट्रक से माल चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
Etah: एटा पुलिस अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ में लगी है और अपराधियों पर कमर तोड कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शनिवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के निधौली मोड़ से आरोपियों को अरेस्ट किया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से चोरी के माल सहित 4 लुटेरों को चोरी की घटना में इस्तेमाल ऑटो और बाइक को बरामद किया है।
पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जबड़ा के पास निधौली मोड़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; जानें आखिर किसने किया हमला?
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने एटा, हाथरस, अलीगढ़ सहित कई जनपद में चलते वाहनों से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के ऊपर दर्जन भर आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज हैं। आरोपी सड़क पर चल रहे ट्रकों, पिकअप और अन्य वाहनों से मौके देखकर माल उड़ा लेते थे और तुरंत फरार हो जाते थे।
ट्रक से चोरी का माल बरामद
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किए गए एक ऑटो, एक बाइक और चोरी का माल बरामद किया है। बरामदगी से पुलिस को कई पुराने मामलों के खुलासे में भी मदद मिलने की संभावना है।
Video: एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; आखिर किसने किया हमला?
पुलिस के अनुसार ये सभी एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं, जो चलते वाहनों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये आरोपी संगठित तरीके से जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और अक्सर देर रात या सुबह के समय चलते वाहनों को टारगेट करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की जानकारी में जुटी है।