एटा में बवाल: पैमाइश के दौरान राजस्व टीम पर हमला, रोड जाम कर कार के शीशे तोड़े

एटा के जलेसर क्षेत्र में पैमाइश के दौरान तहसीलदार संदीप सिंह और राजस्व टीम पर नामजद लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने दस्तावेज फाड़े, रोड जाम किया और कार के शीशे तोड़ दिए। तहसीलदार जान बचाकर भागे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 January 2026, 12:32 PM IST
google-preferred

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव मुढ़ई प्रहलादनगर में पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। हमले में तहसीलदार संदीप सिंह की जान बाल-बाल बची। आरोपियों की संख्या करीब दो दर्जन बताई जा रही है, जिनमें कई नामजद और कई अज्ञात शामिल हैं।

सरकारी दस्तावेज फाड़े, टीम से की मारपीट

जानकारी के अनुसार, तहसीलदार संदीप सिंह राजस्व टीम के साथ गांव में भूमि पैमाइश के लिए पहुंचे थे। पैमाइश के दौरान ही कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और राजस्व टीम के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।

रोड जाम कर किया जानलेवा हमला

जब हालात बिगड़ते देख तहसीलदार संदीप सिंह राजस्व टीम के साथ मौके से जान बचाकर निकलने लगे, तो आरोपियों ने रास्ते में रोड जाम कर दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान कार के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि तहसीलदार और टीम के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल होने से बच गए।

एटा में सुबह-सुबह ऐसा क्या हुआ कि युवती लहूलुहान हालत में पहुंची मेडिकल कॉलेज? पूरी वारदात सुन मचा हड़कंप

प्रार्थना पत्र के निस्तारण में गए थे तहसीलदार

बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई सतेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा तहसील में दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए की जा रही थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम जलेसर के निर्देश पर तहसीलदार संदीप सिंह को राजस्व टीम के साथ मौके पर भेजा गया था, ताकि निष्पक्ष तरीके से पैमाइश कराई जा सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

गांव मुढ़ई प्रहलादनगर की घटना

यह पूरी घटना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुढ़ई प्रहलादनगर की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तहसीलदार और राजस्व टीम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

नामजद और अज्ञात पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन सख्त, दोषियों को नहीं मिलेगी राहत

घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

UP Crime: एटा में डबल सुसाइड से सनसनी, एक ही गांव में युवक-युवती की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले मैदान में पैमाइश के दौरान पर्याप्त पुलिस बल न होने से हालात बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। अब प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर विचार कर रहा है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 8 January 2026, 12:32 PM IST

Advertisement
Advertisement