

गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र में मुहर्रम के त्योहार पर रिश्तेदार से मिलने आए तीन युवकों के सपने एक ही पल में चकनाचूर हो गए, जब माल्हनपार-गोपालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क हादसे का सीसीटीवी
Gorakhpur: गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र में मुहर्रम के त्योहार पर रिश्तेदार से मिलने आए तीन युवकों के सपने एक ही पल में चकनाचूर हो गए, जब माल्हनपार-गोपालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तकरीबन 10 फीट हवा में उछल कर कार के बोनट और सड़क पर जा गिरे। सड़क पर खून के छींटे, बिखरी चप्पलें और टूटे मोबाइल इस हादसे की भयावहता बयान कर रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद कार सवार मौके से कार समेत फरार हो गया। उधर सड़क पर तड़प रहे तीनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी उरूवा भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में आलम पुत्र निजामुद्दीन (रुद्रपुर, देवरिया), हैरान पुत्र नसरुद्दीन और शाहिल पुत्र अलाउद्दीन (मकरहा, बेलघाट) शामिल हैं। तीनों गौर खास गांव में रिश्तेदार के यहां मुहर्रम में शामिल होने आए थे और शनिवार सुबह 10 बजे बेलघाट लौट रहे थे। जैसे ही केशवापार-गौर मार्ग से मुख्य सड़क पर मुड़े, सामने से आ रही अर्टिगा (UP 53EH 2325) ने रफ्तार में उनकी जिंदगी पर कहर बरपा दिया।
हादसे के बाद परिजन तीनों को निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे फरार कार सवार की पहचान की जा सके। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे सड़क हादसों की क्रूरता को सामने ला दिया है। त्योहार की खुशी में डूबे इन घरों में अब चिंता और दुआओं का माहौल है, परिवारजन भगवान से उनके ठीक होने की गुहार लगा रहे हैं।