गोरखपुर तीनों युवकों के सपनों को रौंदती अर्टिगा, सड़क पर बिखरे खून और दर्द की चीखें
गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र में मुहर्रम के त्योहार पर रिश्तेदार से मिलने आए तीन युवकों के सपने एक ही पल में चकनाचूर हो गए, जब माल्हनपार-गोपालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।