

2027 चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से जोरदार शंखनाद किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। खजनी विधानसभा के सिकरीगंज के हरि ओम मैरेज हॉल में पूर्व प्रत्याशी रूपवती बेलदार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सपा कार्यकर्ताओं ने 2027 में सत्ता हासिल करने के लिए हुंकार भरी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मा. अल्ताफ अंसारी और जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला अध्यक्ष पहलाद यादव, अवधेश, और सर्वेश त्रिपाठी शामिल रहे। संचालन सुनील यादव ने किया।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार बैठक में बूथ और सेक्टर स्तर पर संगठन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि अल्ताफ अंसारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और अपने बूथ को अजेय बनाएं। हमारा लक्ष्य 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।" उन्होंने सपा की पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) रणनीति को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि यह नीति आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
भारतीय बेलदार मजदूर महासभा का समर्थन
बैठक में भारतीय बेलदार मजदूर महासभा ने खजनी की पूर्व प्रत्याशी रूपवती बेलदार को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव राम भजन लाल बेलदार के नेतृत्व में जियालाल, अनारकली, पप्पू यादव, पिंटू सिंह, केसरी यादव, परशुराम यादव, राजेंद्र यादव, फूलचंद विश्वकर्मा, शिवचरण यादव, लालजी यादव, जयचंद, और संत राज यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने रूपवती बेलदार के साथ एकजुटता दिखाई।
संगठन को मजबूत करने का निर्देश
जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सपा की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "2027 का चुनाव सपा के लिए सुनहरा अवसर है। हमें एकजुट होकर हर बूथ पर अपनी ताकत बढ़ानी होगी।"यह बैठक सपा के लिए 2027 के चुनावी रण की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है। कार्यकर्ताओं में दिखा जोश और रूपवती बेलदार के नेतृत्व को मिला समर्थन खजनी विधानसभा में सपा की स्थिति को और मजबूत करने का संकेत दे रहा है।