सोनभद्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के दो इनामी दबोचे गए; पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। तीन बदमाश फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों पर चोरी और अन्य गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

Updated : 23 September 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

​​Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और अंतरराज्यीय इनामी बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह मुठभेड़ चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर हुई, जहां बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस-बदमाशों में भीषण मुठभेड़

सीओ रणधीर सिंह के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश चुर्क रेलवे पटरी के पास जुटे हुए हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया और मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वीर सिंह (27 वर्ष), निवासी सागर, मध्य प्रदेश और आजाद सिंह (35 वर्ष), निवासी कटनी, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 27-28 अगस्त 2025 को नई बाजार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान, दो देशी तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।

दो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल

सीओ रणधीर सिंह ने बताया कि इन दोनों बदमाशों पर पूर्व में दर्ज मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है।

Sonbhadra Crime: चोपन में सड़क दुर्घटना या हत्या? ट्रक चालक का शव मिलने से मचा हड़कंप

घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम भी पहुंची है और सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है और जल्द ही फरार बदमाशों को भी पकड़ने की उम्मीद है।

Sonbhadra News: बिजली कनेक्शन के रेट में 6 गुना बढ़ोतरी, सपा ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 September 2025, 1:30 PM IST