गोलियों की आवाज से गूंजा ग्रेटर नोएडा, एक बदमाश को एनकाउंटर में लगी गोली, दो अपराधियों को पुलिस ने भागकर पकड़ा

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 May 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने शनिवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनआरआई कट परी चौक के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लुटेरे राह चलते लोगों से बंदूक की नोक पर मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तड़के पुलिस एनआरआई कट परी चौक के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ईको गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार बदमाश तेज रफ्तार से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। जब बदमाश खुद को घिरा हुआ महसूस करने लगे तो गाड़ी छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान आकाश निवासी गांव भदेदू थाना राजपुर जिला चित्रकूट के रूप में हुई है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र के भंगेल इलाके में किराये पर रह रहा था।

दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

घायल बदमाश के दो अन्य साथियों कृष्ण निवासी बुलंदशहर और राम मौर्या निवासी कासगंज को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों भी भंगेल क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे और मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ईको गाड़ी (जिसका उपयोग लूट में किया जा रहा था), दो लूटे गए मोबाइल फोन, 2500 रुपये कैश, आधार कार्ड, अन्य आईडी दस्तावेज, दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।

शातिर लुटेरों का आपराधिक इतिहास

तीनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे रात में सवारी बनाकर लोगों को गाड़ी में बैठाते और फिर बंदूक की नोक पर लूटपाट करते थे। आकाश के खिलाफ पहले से छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि कृष्ण और राम मौर्या के खिलाफ भी कई थानों में संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 31 May 2025, 1:15 PM IST