Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस विभाग की तैयारियों और आपातकालीन सेवा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में डायल-112 की एक पुलिस गाड़ी ट्रैक्टर से बंधी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के पहासू थाना क्षेत्र का है, जहां एक आपातकालीन कॉल पर मौके की ओर जा रही पुलिस की गाड़ी अचानक खराब हो गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की डायल-112 गाड़ी रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर के पीछे खींची जा रही है। यह नजारा न केवल देखने वालों के लिए अचंभित करने वाला रहा, बल्कि इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कई सवाल उठ गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Bulandshahr Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदी जिंदगियां, चीख-पुकार से कांप उठा बाजार
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पहासू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। पुलिस की डायल-112 टीम को किसी आपात स्थिति में मौके पर पहुंचने का कॉल मिला था। बताया जाता है कि टीम तुरंत मौके की ओर रवाना हुई, लेकिन बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी अचानक खराब हो गई।
गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह सड़क के किनारे खड़ा किया और मौके पर पहुंचने का प्रयास जारी रखा। लेकिन चूंकि यह वाहन बीच सड़क पर फंस गया था, इसलिए उसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली गई। आखिरकार एक ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर आया और रस्सी से डायल-112 की गाड़ी को बांधकर खींचने लगा।
यह पूरा घटनाक्रम किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने पुलिस की तकनीकी व्यवस्था, वाहन रखरखाव और आपातकालीन सेवा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
बुलंदशहर में डायल-112 की गाड़ी हुई खराब, ट्रैक्टर से खींचे जाने का वीडियो वायरल#Bulandshahr #PoliceVehicle #ViralVideo @Uppolice pic.twitter.com/poVOSMibM4
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 23, 2025
फेस्टिव सीजन में पुलिस की तैयारी पर सवाल
यह घटना उस समय सामने आई है जब पूरे उत्तर प्रदेश में फेस्टिव सीजन के दौरान पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे में इस तरह की घटना पुलिस की तैयारी पर सवालिया निशान लगाती है। आमतौर पर डायल-112 सेवा को राज्य सरकार द्वारा “मिनटों में मदद” के दावे के साथ शुरू किया गया था। दावा किया गया था कि 15 मिनट के भीतर पुलिस किसी भी घटना स्थल पर पहुंच जाएगी।
लेकिन, जब खुद आपात सेवा की गाड़ियां रास्ते में खराब हो जाएं और उन्हें ट्रैक्टर से खींचना पड़े, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि पुलिस की व्यवस्थाएं वास्तव में कितनी मजबूत हैं।
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इसे “पुलिस की असलियत का आईना” बताया, तो किसी ने तंज कसते हुए लिखा कि “अब पुलिस भी किसानों की मदद पर निर्भर हो गई है।”
कुछ यूजर्स ने इस घटना को “सिस्टम की बड़ी नाकामी” बताया, जबकि कुछ ने पुलिस विभाग से बेहतर वाहन रखरखाव की मांग की।
पुलिस विभाग ने दिया बयान
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बुलंदशहर पुलिस ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण तकनीकी खराबी थी। डायल-112 की गाड़ी अचानक रास्ते में बंद हो गई थी, जिसके बाद उसे ट्रैक्टर की मदद से हटाया गया ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने। पुलिस ने कहा कि वाहन की मरम्मत कर उसे पुनः सेवा में लगा दिया गया है।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
इस वायरल वीडियो ने न केवल बुलंदशहर पुलिस बल्कि पूरे राज्य की आपातकालीन सेवा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिन गाड़ियों को जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, वही सड़क पर बेबस नजर आ रही हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर किसी बड़ी आपात स्थिति में ऐसी गाड़ियां समय पर न पहुंच पाईं, तो जनता किस पर भरोसा करे?