

विद्युत बकाया और अवैध कनेक्शन को लेकर विद्युत विभाग की तरफ से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
काटे गये बकायेदारों के विद्युत् कनेक्शन
महराजगंज: बिजली बिलों की बकाया वसूली और अवैध कनेक्शनों पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सिसवा बाजार व देहात क्षेत्र में बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग ने 108 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह अभियान उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में चलाया गया। जिन उपभोक्ताओं पर रुपए दस हजार या उससे अधिक की राशि बकाया थी, उनके कनेक्शन विच्छेदित कर दिए गए है। विभाग द्वारा पहले ही इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर भुगतान के लिए चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके भुगतान न करने पर यह कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान विभाग ने तीन लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली भी की है। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा करते रहें, जिससे कनेक्शन कटने जैसी स्थिति से बचा जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और यदि कोई उपभोक्ता कटा हुआ कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इस अभियान में विभाग की टीम में जमील अहमद, शिवनाथ, बबलू, सागर, अजय, कन्हैया समेत अन्य लाइनमैन भी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र में जाकर कार्रवाई को सफल बनाया।